POHARI पुलिस ने गांजा तस्करों और देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ 3 आरोपियों को दबोचा

पोहरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और अवैध हथियार के साथ घूम रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पोहरी पुलिस ने 1 किलो 550 ग्राम गांजे के साथ 2 आरोपियों को और एक आरोपी को देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना प्रभारी रविशंकर कौशल को मुखविर द्धारा सूचना मिली की आरोपीगण अकील उर्फ बाबा खांन और मोहनगिरी गोस्वामी निवासी झिरी अवैध गांजे की तस्करी कर रहै है। जिस पर थाना प्रभारी और पुलिस ने शासकीय प्राथमिक शाला के पास ग्राम झिरी से कुल 01 किलो 550 ग्राम कीमत करीब 15550 रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके विरूध्द अपराध क्रमांक 115/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसके साथ ही मुखबिर की सूचना पर से झिरी रोड़ अतरौआ तिराहा से आरोपी संतोष धाकड़ पुत्र प्रीतम धाकड़ उम्र 32 साल निवासी ग्राम झिरी के कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस कीमती करीब 4000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 114/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी रविशंकर कौशल, कौशलेन्द्र सिंह तोमर, कुलदीप शर्मा, मुकेश परमार, राजकुमार राठौर, हरिशंकर, सदन भिलाला की सराहनीय भूमिका रही।