महाआर्यमन सिंधिया ने सीखी बाटी बनाने की विधि,बारात में DJ पर बजते दिखे प्रचार के गाने

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा चुनाव के मतदान की तारिख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे ही चुनावी पारा चरम पर है। एक ओर प्रत्याशी अपने परिवार और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं अब चुनावी रंग शादियों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। एक बारात में बाराती फिल्मी गानों को छोड़ “सिंधिया फिर से मोदी” फिर से राजनीतिक गाने पर झूमते हुए दिखाई दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शहर के कत्थामिल तुलसी नगर के रहने बाले चंद्रपाल बघेल की बारात शिवपुरी जनपद के मुड़ेरी गांव रविवार की रात पहुंची हुई थी। जहां बारात में बारातियों ने फ़िल्मी गानों को छोड़ गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रसार ले लिए बनाए गए गाने पर झूमते हुए देखे गए। कुल मिलाकर अब नेताओं के साथ जनता भी चुनावी रंग में रंगी हुई नजर आ रही है।

प्रचार-प्रसार के दौरान महाआर्यमन सिंधिया सीखी बाटी बनाने की विधि –

बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया लगातार अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रसार में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है। आज महाआर्यमन सिंधिया ने बामोरी विधानसभा के उकावल ग्राम में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभा कर अपने पिता और भाजपा को वोट करने की अपील भी की।

इस दौरान वह राम चरण जाटव के घर पहुँचे यहां उन्होंने कंडो पर सेंकी जा रहीं बाटियों को देख घर की महिला से बाटी बनाने की बिधि जानी और खुद ने भी अपना हाथ बाटियों को बनाने में आजमाया। इसके बाद क्षेत्र के ग्रामीण जाटव समाज के साथ दाल बाटी को बैठकर खाया।

महाआर्यमन को बाटी बहुत पसंद आई और चुनावी कार्यक्रमों के बीच लगी भूख में चार बाटियां भी खाई। इस दौरान उन्हें बताया गया कि उनके पिता भी इसी घर में एक बार मक्के की रोटियों का लुफ्त उठा चुके हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *