शिवपुरी पुलिस ने 34 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब की 8 पेटियों के साथ एक बाइक सवार को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी के घर से पुलिस ने 26 शराब की पेटी अतिरिक्त बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पिछोर थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि एस.एस.टी की बल्देवपुर हिनोतिया लगाईं गई। चेकपोस्ट पर एक बाइक सवार को रोककर उसके पास से 8 देशी शराब की पेटियों को जप्त किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हल्के उर्फ सेंदपाल सिंह चौहान बताया था। आरोपी मेहरौली गांव का रहने बाला हैं। आरोपी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई थी।
पूछताछ के बाद आरोपी ने अपने घर के एक कमरे में छुपाकर रखी 26 पेटी देशी शराब को पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस ने 34 पेटी देशी शराब और बाइक (MP33MK4286) को जब्त कर आरोपी हल्के उर्फ सेंदपाल सिंह चौहान के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
