शॉर्ट-सर्किट से किसान की 15 बीघा गेहूं की फसल में भड़की भीषण आग: फसल जलकर राख

शिवपुरी। खबर जिले लगातार खेतों आग भड़कने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। ज्यादातर आगजनी की घटना खेत से गुजरी बिजली की लाइन के झूलते तारों के टकराने से घटित हो रही हैं। इसी क्रम में करैरा तहसील के नैकोरा गांव में बिजली के झूलते तारों के टकराने के बाद हुए शॉर्टशर्किट की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी 15 बीघा गेंहूं की फसल में आग भड़क गई। जिसे फायरब्रिगेड की मदद से जैसे-तैसे बुझाया गया।
जानकारी के अनुसार आग भड़कते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायरबिग्रेड को दे दी थी। साथ ही पानी और ट्रैक्टर की मदद से जमीन को काट कर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया था। इस आगजनी की इस घटना में किसान बाबूलाल रावत की चार बीघा, दशरथ रावत की सात बीघा और मातादीन की चार बीघा के खेत में कड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हुई है।