मौत की मिस्ट्री: मृतक के मोबाईल में मिले मुंहबोली बहन के न्यूड फोटो, हत्या का आरोप,पढिए पूरा मामला

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 40 साल के युवक की मौत परिस्थति में मौत हो गई थी। इस युवक को उसकी मुंहबोली बहन बताते हुए एक महिला ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां युवक की मौत होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो उक्त युवक के मोबाईल में मुंहबोली बहन के साथ ही युवक के न्यूड फोटो मिले है। इस मामले में पुलिस ने जब मृतक के पिता को महिला का फोटो दिखाया तो वह बोले की वह इस महिला को नहीं जानते। इस मामले में पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर की है।
क्या था मामला
दरअसल बीते 16 अप्रैल को धर्मेन्द्र सेन उम्र 40 साल निवासी खनियांधाना अपने घर से ममरौनी के रहने बाले साडू भाई के यहां ज्वारे के कार्यक्रम में शामिल होने की कहकर निलता था। लेकिन युवक ममरौनी गांव में नहीं पहुंचा। गुरुवार को देर शाम बागोदा गांव निवासी एक महिला धर्मेंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उसने बताया कि वह उसकी मुंहबोली बहन है। धमेंद्र उसके घर आया हुआ था। 18 अप्रैल की शाम गांव में आयोजित शादी समारोह में दोनों खाना खाने गए थे। यहां धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लेकर आई। यहां उपचार के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई।
जिला अस्पताल पहुंचे धर्मेंद्र के पिता बद्री प्रसाद सेन ने बताया कि वे उस मुंहबोली बहन को नहीं जानते हैं। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे के मोबाइल में उस महिला के करीब 30 आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा- बेटे को जहर देकर मारा गया है।
