फसल बेचकर आए किसान की ट्रॉली से 60 हजार ले उड़े चाचा भतीजे, CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज शुक्रवार की शाम फसल बेचने के बाद बाजार में खरीददारी कर रहे चाचा-भतीजे के एक लाख साठ हजार रुपए बाइक सवार चोर चुरा कर ले गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैराड़ थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने CCTV के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के मगरधार गांव के रहने वाले प्रेम सिह धाकड पुत्र गजानंद धाकड उम्र 24 साल ने बताया कि वह अपने चाचा इंदर धाकड के साथ शुक्रवार को ट्रैक्टर से बैराड अनाज मंडी में चना-सरसों बेचने आया था। बैराड अनाज मंडी में सरसों व चना बेचने के बाद उन्हें व्यापारी से एक लाख 60 हजार रुपए मिले थे।
इसके बाद वह कुछ खरीददारी करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर बस स्टैंड के पास राशन की दुकान पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कपडे धोने बाला सर्फ खरीदा था। उस सर्फ के साथ उन्हें एक बाल्टी मुफ्त मिली थी। उसी बाल्टी में एक लाख साठ हजार रुपए बाल्टी मे रख लिए थे। उसके ऊपर से सब्जी रख ली थी। जब वह फिर बाल्टी को ट्रैक्टर पर रखकर दुकान पर सामान लेने गया। वापस आया तो देखा कि मेरी बाल्टी नही थी और बाल्टी मे रखे एक लाख 60 हजार कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
बता दें कि चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जहां एक युवक दुकान की ओर प्रेम सिंह जाते हुए देखने के बाद पलट कर ट्रैक्टर पर आता है। इसके बाद वह बाल्टी को उठाकर अपने दूसरे बाइक सवार साथी के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से रफू चक्कर हो जाता है। शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर रखी है।