SHIVPURI में पार्षद पति पटवारी के घर से चोरी करने बाले आरोपी को ग्वालियर से दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पार्षद पति के घर से चोरी करने बाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ताले तोड़कर चोरी की बारदात को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार दिनांक 7 और 8 अप्रैल की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो ने पार्षद पति धर्मेन्द्र कुशबाह पटवारी के घर के ताले तोड़कर चोरी की घटना की थी जिस पर से धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायवर सेल शिवपुरी के मदद से आरोपी बृजेश पुत्र कमलेश जाटव उम्र 23 साल निवासी ग्राम बारा थाना पुरानी छावनी ग्वालियर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी बृजेश जाटव के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल बजाज पलसर 125 सीसी MP07ZF3746 और एक मोबाईल एवं 7400 रू नगदी को जप्त कर लिया है। आरोपी के कब्जे से ​कुल 82 हजार 400 रूपये को बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

इस कार्यवाही में केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, एसआई दीपक शर्मा, SI जूली तोमर चौकी प्रभारी मगरौनी, ASI राकेश यादव, HC विपिन यादव, देवेन्द्र परिहार, विक्रम जाट, परिमाल, अजय माँझी, अवदेश शर्मा व राजकुमार, गौरव जाट, हुकुम सिंह, राजवहादुर चौकोटिया की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *