शिवपुरी पहुंचा सिंधिया का काफिला: नामांकन किया दाखिल, CM, Ex-CM सहित प्रेदशाध्यक्ष रहे मौजूद

शिवपुरी। गुना में भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह अपने नामांकन दौरे की शुरुआत की ओर अब शिवपुरी नामांकन के लिए पहुंच चुके है। आज सुबह टेकरी सरकार गुना के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। वहीं रोड शो करते हुए अब सिंधिया का काफिला शिवपुरी पहुंच चुका है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां CM मोहन यादव, पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है।

सिंधिया का रोड शो शिवपुरी शहर के गुना-बायपास से सिंधिया एक खुली जीप में सवार हेाकर शहर के सिंधिया झांसी तिराहा, गुरुद्वारा, माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के पास पहुंचे। इस दौरान ​जोरदार स्वागत भी किया गया। यहां से सिंधिया नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कर पोलोग्राउंड विशाल जन सभा को संबोधित कर रहे है।

बता दे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 2024 लोकसभा चुनाव के लिए छटवीं बार अपना नामांकन भाजपा की ओर से दाखिल करेंगे। इससे पहले वह पांच बार नामांकन कांग्रेस की ओर से दाखिल कर चुके हैं। सिंधिया ने अब तक 2002, 2004, 2009, 2014, 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की ओर से लड़ चुके है।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ केपी यादव से हारने के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी और राज्य सभा से सांसद बनकर पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री मंडल में केंद्रीय मंत्री बने। इससे पहले सिंधिया कांग्रेस की मनमोहन की सरकार में भी दो बार मंत्री रह चुके है। अब शिवपुरी गुना लोकसभा से प्रत्यासी होकर शिवपुरी में नामांकन दाखिल करने पहुंच चुके है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *