21 को होनी थी शादी: BF के साथ भाग कर सपना पहुंची SP के पास, बोली LOVER से शादी करूंगी

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां बैराड़ थाना क्षेत्र से भागा हुआ एक प्रेमी जोड़ा एसपी के पास पहुंचा है। प्रेमिका ने अपने बालिग होकर एक दूसरे से प्रेमकर साथ रहकर शादी करने की बात कही और ​परिजनों पर जबरदस्ती शादी का दबाब डालने का आरोप लगाया है। बता दें कि प्रेमिका युवती के पिता ने इस मामले में अपनी बेटी को भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनो की तलाश शरू कर दी थी।

बता दें कि प्रेमिका युवती सपना की शादी 21 अप्रैल को होनी थी। लेकिन वह किसी और से प्रेम करती थी। इसलिए घरवाले युवती की शादी करने बाले थे। लेकिन शादी के पहले ही 11 अप्रैल को सपना अपने प्रेमी सुरेंद्र के साथ भाग गई। अब दोनो प्रेमी प्रेमिका लिव इन रिलेशनसिप के अनुबंध पत्र के साथ एसपी शिवपुरी के यहां हाजिर हुए है। और परिजनों ने जबरदस्ती दवाव डालकर शादी करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार सपना शाक्य पुत्री सरवन शाक्य उम्र 20 साल निवासी ग्राम रसैरा थाना बैराड़ ने आज सोमवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पिता ने बीते 11 अप्रैल को बैराड़ थाने में झूठी शिकायत दर्ज करायी। मुझे भगाकर नहीं लाया गया, मैं स्वंय ही अपने प्रेमी सुरेंद्र शाक्य के साथ आई है। मैं सुरेंद्र से प्यार करती हूं, इसी के साथ रहूंगी और इसी से शादी करूंगी।

सपना ने बताया कि मेरे पिता पोहरी के खोड़ के रहने बाले गोविंद शाक्य के साथ जबरदस्ती दवाव डालकर शादी कराना चाहते है। वह शराब पीता है, मुझे वह पसंद नहीं है। इस​लिए में सुरेन्द्र के साथ घर बालों को बिना बताए आई हूं। हम दोनो एक दूसरे के साथ बहुत खुश है। उसी से शादी करके सारा जीवन साथ जीना चाहते है। अगर पुलिस ने उसके बीएफ के परिवार,माता पिता और अन्य लोगों को परेशान किया तो यह ठीक नहीं होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *