शराब के नशे में धुत्त पिता ने बेटे का सिर फोडा,पत्नि बचाने आई तो उसे भी पीट दिया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से के रातौर रोड से आ रही है। जहां एक युवक और उसकी मां के साथ उसी के उसके पिता ने जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट में बेटे के सिर में गंभीर चौट आई है। युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार अवधेश धाकड़ निवासी रातौर रोड़ ने बताया कि सोमवार की दोपहर शराब पीने के लिए घर से गेहूं लेकर उसके पिता धीरज धाकड़ बेचने जा रहे थे। मैंने रोका तो उन्होंने डंडे से मेरी मारपीट कर दी मुझे बचाने आई मेरी मां विमल के साथ भी मारपीट की।
Advertisement