राजस्थान से स्मैक लेकर शिवपुरी में खपाने आए थे राजस्थान के पेडलर,पुलिस ने दबौचें,10 लाख की स्मैक बरामद

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थान क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए राजस्थान के स्मैक पेडलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपी के कब्जे से 10 लाख रूपए की 40 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। इस मामले में पुलिस अब आरोपी ने अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी कि रजक धर्मशाला के पास गोरी कुण्ड रोड पर एक युवक के पास स्मैक की बड़ी खेप है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली थी। आरोपी के पास से 40 ग्राम स्मैक की खेप बरामद हुई थी।
पूछताछ में पता लगा कि आरोपी मुरारी पुत्र रोडूलाल लोधा उम्र 32 साल निवासी राजस्थान की छीपा बडोद तहसील के कोटडा भगवान गांव का रहने बाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख की स्मैक बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस शहर में किन लोगों को स्मैक की खेप खपाने आया था। इसकी पूछताछ कर रही है।