गांजा तस्कर रामनिवास को बैराड़ पुलिस 16 हजार के गांजे के साथ दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16 हजार रूपए के गांजे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओंं में मामला दर्ज कर लिया हैैैै।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत को सूचना मिली की एक युवक गांजे की तस्करी कर रहा है। बैराड़ के पुरानी अनाज मंडी के पास में आरोपी गांजे को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से मौके पर पहुंचकर दबिश। जहां पुलिस ने आरोपी रामनिवास उर्फ गुट्टी रावत पुत्र विनोदी रावत उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 1 कालामढ़ के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम गांजे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ मनोज सिंह राजपूत, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, जागेश ​सिकरवार, रामअवतार, अरूण जादौन, दुर्गाविजय, धर्मसिंह ​आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *