गर्भवती पत्नि रोती-बिलखती रही: पति ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मुबारिकपुर गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजनों द्वारा युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मुतक के भांजे सोमपाल ने बताया कि उसके मामा पप्पू आदिवासी उम्र 22 साल निवासी मुबारिकपुर बीते रोज कोलारस में आयोजित मेले को देखकर रात में घर लौटे तो उसके बाद सुबह उल्टियां करते देख कर परिवार जन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक ने सुसाइड क्यों किया फिलहाल इसका पता नहीं चला है। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है। बता दे कि युवक की शादी के बाद वह अपनी गर्भवती पत्नि को छोड़कर मौत के मूंह में चला गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *