क्रॉस चैकिंग में 15 स्कूलों के प्रभारी और स्टाफ को नोटिस जारी: बेतन भी कटेगी

शिवपुरी। गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत विद्यालयो को जिला शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बीआरसीसी संजय भदौरिया द्वारा क्रास चेकिंग के माध्यम से निरीक्षण कराया गया जिसमें जनपद शिक्षा केंद्र खनियाधाना के समस्त वीएसी जन शिक्षक एवं जन शिक्षा केंद्र का कार्य देख रहे माध्यमिक शिक्षको से क्रॉस चेकिंग करायी गई। जिसमे प्रत्येक सीएसी को कम से कम तीन विद्यालयों के निरीक्षण का टारगेट दिया गया था।

जानकारी देते हुए भी वीआरसीसी संजय भदोरिया ने बताया कि शिक्षा विभाग के मॉनिटर अमले द्वारा कुल 52 स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिसमें कंट्रोल रूम प्रभारी बीएसी सत्येंद्र जैन वीएसी सत्येंद्र पाराशर एवं बीएसी जगदीश सिंह मेहते एवं वीएसी लोकेंद्र लोधी एवं जन शिक्षक एवं जन शिक्षा केंद्र का काम देख रहे के के सोनी, सतीश कुमार गुप्ता, अनिरुद्ध प्रताप सिंह वर्मा, सुनील शर्मा, संजीव पुरोहित, सतीश गुप्ता, उदय सिंह परिहार, वीरपाल सिंह यादव, राम सिंह जाटव, देवेंद्र सिंह परिहार, उत्तम सोनी, मुकेश शर्मा, पंकज दुबे, अभिषेक अग्निहोत्री, कमलेश नायक पूरन सिंह यादव संतोष शर्मा राजेश देव पांडे अनिल गुप्ता, विजेंद्र श्रीवास्तव, तिमोथियूस तिर्की, हारून रशीद खान, माध्यमिक शिक्षक सौरभ जैन ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। जिसमें निरीक्षण के विद्यालय मे अनियमितताएं मिली।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिठउआ, शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिवनगर,एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय रेडी हिम्मतपुर,शासकीय प्राथमिक विद्यालय सपाई, शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखनपुर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव गूडर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा गूडर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कालीपहाड़ी डमरोन, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कालीपहाड़ी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय राजापुर गूडर,शासकीय माध्यमिक विद्यालय महरौली, शासकीय प्राथमिक विद्यालय विनेका, शासकीय माध्यमिक विद्यालय आहार बानपुर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय गरौठा कुल 15 विद्यालय मे अनियमितता मिली जिनके प्रभारी सहित समस्त स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। समाधान कारक जवाब न होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *