​जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षिका के बीच की बातचीत का ऑडियो वायरल, देंखे कैसे बात कर रहे है

शिवपुरी। आज सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर बायरल हो रहा है। जिसमें एक दाबा किया जा रहा है कि यह ऑडियो जिला शिक्षा अधिकारी और एक शिक्षिका के बीच का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में जिला शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ मेडम से हस हस कर बातें करते हुए सुनाई दे रहे है। अब इस वीडियों में क्या है वह तो आप सुन ही सकते है।

संजय श्रीवास्तव का कहना है कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। किसी ने उनके साथ भद्दा मजाक किया है। सच क्या है यह तो फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल ऑडियो वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि महिला शिक्षक फिलहाल शिवपुरी ग्रामीण के एक स्कूल में पदस्थ और अपना ट्रांसफर शिवपुरी शहर में स्थित नंबर 2 स्कूल में करवाना चाहती है। इसी सिलसिले में निवेदन करने के लिए उन्होंने फोन लगाया था। बातचीत के दौरान साहब, महिला कर्मचारी को चंदा रानी कह कर पुकार रहे हैं। अपने घर बुला रहे हैं। ऑडियो में लॉन्ग ड्राइव की बात भी सुनी जा रही है। साहब इस बात से रूठे हुए हैं कि चंदा रानी होने अपने लेटेस्ट फोटो सेंड नहीं करती। मैडम स्मार्ट है, सुंदर है और बातों को समझती हैं। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की कुछ राज की बातें भी बताई जा रही है। ऑडियो में प्रभारी मंत्री का भी एक राज खोल दिया गया है।

संजय श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी का कहना है कि इस आडियो में मेरी मिमक्रिरी की है। यह मेरी आवाज नही है। मेरे को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं इसकी में जांच करवा रहा हूं।

इस ऑडियो में तबादला नीति को लेकर भी अब सबाल खडे हो रहे है।


यह है वह ऑडियो सुने

https://www.facebook.com/100050770604300/posts/653938026308545/?flite=scwspnss
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *