BAIRAD पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे सोनू को 2 लाख 75 हजार की स्मैक के साथ दबोचा

शिवपुुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही हैै। जहां पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे एक आरोपी को 2 लाख 75 हजार की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत को मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि एक युवक कालामढ़ हनुमान मंदिर के पास स्मैक की तस्करी कर रहा है। जिस पर से थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर जाकर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी सेानू परमार को 13.25 ग्राम स्मैक के साथ के गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ी गई स्मैक की कीमत 2 लाख 75 हजार रूपए बताई गयी है। आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ मनोज सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर,जागेश सिंह सिकरवार, गोविंद भदौरिया, दुर्गाविजय रावत, रामअवतार, धर्मसिंह, अरूण जादौन, रणजीत रावत आदि की सराहनीय भूमिका रही।