HYUNDAI की लक्जरी CAR से कर रहे थे शराब की तस्करी, ढाई लाख की शराब के साथ दबौच लिए

शिवपुरी। खबर जिले के ​पिछोर थाना क्षेत्र ​से आ रही है जहां पिछोर पुलिस ने लग्जरी कार से देशी शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख रुपए कीमत की 50 पेटी देशी शराब और एक लग्जरी हुंडई कार को जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पिछोर थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति हुण्डई वेन्यू कार क्रमांक MP07CK0566 से अवैध शराब लिये मल्हावनी तरफ आ रहे है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी व्दारा एक टीम तस्दीक हेतु भेजी गई तो पायगा सेमरी तिराहा ग्राम मल्हावनी से आरोपीगण बल्लू उर्फ बलराम लोधी व वीकेश यादव हुण्डई वेन्यू कार क्रमांक MP07CK0566 से अवैध शराब का परिवहन करते पाये गये जिनके कब्जे से 50 पेटी में 450 लीटर देशी मदिरा प्लेन कीमती करीब 02 लाख रुपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई वेन्यू कार क्रमांक MP07CK0566 कीमती करीब 10 लाख रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि जहान सिंह, सउनि सतीश जयन्त, प्रआर 548 दीपचंद, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 962 राघवेन्द्र पाल, आर. 313 माँगीलाल गुर्जर, आर. 256 रामनाथ रावत, आर. 783 माधव शंकर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *