अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा: एक घंटे तक ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा, क्रेन की मदद से निकाला

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के किरोली-तानपुर गांव के बीच एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर का हाथ करीब एक घंटे तक ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा। इस के बाद क्रेन की मदद से मजदूर को बाहर निकाला गया। घायल मजदूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मनियर के रहने वाले मनीराम रजक ने बताया कि उसका बड़ा भाई बल्लू रजक पुत्र रंगनी रजक उम्र 35 साल बिजली ठेकेदार विट्टू शर्मा के यहां मजदूरी का काम करता था। आज बल्लू बडोदी क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बिजली के खंभे भरकर करमाच गांव के लिए निकला था। इसी दौरान ट्रैक्टर के ड्राइवर की लापरवाही से किरोली-तानपुर गांव के बीच ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना के बाद उसके भाई का हाथ ट्रैक्टर के नीचे दब गया था। जिसे देख ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ।
मनीराम ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दबे उसके भाई ने किसी ग्रामीण के जरिए फोन पर मुझ तक सूचना पहुंचाई थी। इसके बाद दुर्घटना की सूचना बिजली के ठेकेदार को दी थी। तब कहीं जाकर ट्रैक्टर के नीचे दबे उसके भाई के हाथ को क्रेन की मदद से निकाला जा सका था। बल्लू रजक का एक हाथ फ्रैक्चर हुआ है। उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
