साथ जीने मरने की कसम खाई: प्रेमिका बेवफा निकली,दूसरे से 15 को शादी कर रही थी,BF ने खा लिया जहर

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज एक युवक को जहरीले पदार्थ का सेवन करने के चलते जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। युवक से जब जहरीले पदार्थ का सेवन करने का कारण पूछा तो उसने कारण अपनी प्रेमिका की बेबफाई को बताया। प्रेमी का आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने उससे साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। उसके बाद भी उसने दूसरे से शादी तय कर ली और अब वह 15 को शादी कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के कुमरौआ गांव के प्रवेश आदिवासी उम्र 21 साल ने अपने घर में रखी इल्ली मारने की दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक का उपचार जारी है। जब प्रवेश से जहर खाने का कारण पूछा तो वह चौकाने बाला निकला।
प्रवेश ने बताया कि उसका एक युवती के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। हम दोनों ने मिलकर साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, लेकिन अब उसकी प्रेमिका उन कसमों को तोड़ कर किसी अन्य युवक के साथ शादी करने बाली है। उसकी शादी 15 अप्रैल को होने बाली है। इस बात को वह भुला नहीं पाया और उसने जहर पीकर जान देने का प्रयास किया। बता दें कि युवक की हालत जिला अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। युवक जहर खाने के बाद खुद को बचा लेने की गुहार लगा रहा है।
