SHIVPURI के मानव तस्कर महिला को बेचने ले जा रहे थे राजस्थान: पुलिस चैकिंग के दौरान चिल्लाई महिला, 7 आरोपी दबौचे

शिवपुरी। खबर मुरैना क्षेत्र बानमौर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शिवपुरी जिले के अमोला के 7 आरोपी एक महिला को छत्तीसगढ़ से खरीदकर लेकर आए और अब उसे बेचने राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस चैकिंग में महिला चीखने लगी। जिसे देख पुलिस ने आरोपियों से इसको पूछताछ की तो यह मामला मानव तस्करी का निकला। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर महिला को वन स्टॉफ सेंटर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रविन्द्र लोधी उम्र 22 साल की अपनी बुआ के लडके पवन लोधी की मदद से 26 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से डेढ़ लाख रुपए में इस महिला को खरीदकर लाया था। बताया गया है आरोपी शादी के लिए युवती को लेकर आए थे। बताया गया है कि महिला बृजराज नगर रामपुर कोलारी जिला झारसुगुड़ा थाना रामपुर कोलारी ओडिशा की रहने वाली है हाल में वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में निवास कर रही थी। जिसके बाद अब यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ।

बानमौर थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महिला आरोपी के साथ रहने को राजी नहीं हुई तो परिवार की 4 महिलाएं और 3 पुरूष मिलकर महिला को बेचने राजस्थान के भरतपुर जा रहा थे। इसी दौरान बानमौर थाने पर चैकिंग पांईट लगाया गया था। चैकिंग के लिए वाहन को रोका तो ​महिला बुरी तरह से चिल्लाने लगी। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो यह सारा मामला खुल गया।

इसके बाद पुलिस ने रविन्द्र लोधी,पिता रघुपति, बहनोई भूपेंद्र जाट, मामी शारदा और दीपिका निवासी शिवपुरी हाल आगरा एसआईटी सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर मानव तस्करी की धारा 370 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और महिला को पूछताछ के लिए वन स्टॉप सेंटर मुरैना भेज दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *