कोटा जा रहे सोयाबीन भरे ट्रकों को पकड़ने पहुंचे SDM: ड्राईवर बोले हमें जबरदस्ती रोककर बेवजह परेशान कर रहे है SDM

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही हैै। जहां के कृषि उपज मंडी से कोटा जा रहे सोयाबीन से भरे ट्रकों को पोहरी एसडीएम ने पेट्रोल पंप के पास से देर रात पकड़ लिया। वही मामले में ट्रक चालकों का कहना है कि एसडीएम द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। हमारे पास सभी कागज पूरे हैं। जब हमने अपने कागज एसडीएम को दिखाएं तो उन्हे कागजों की जानकारी ही नहीं थी।
बताया गया है कि इसके बाद उन्होंने बैराड़ तहसीलदार ब्रजपाल को मौके पर बुलाया जहां तहसीलदार द्वारा रात में ही मंडी सचिव को अवगत कराया गया। जिसके बाद देर रात शिवपुरी से बैराड़ पहुंचे मंडी सचिव ने गाड़ी और कागजों को सही बताया। जिसके बाद उनकी गाड़ी छोड़ी गई।
इसके बाद वही ट्रक चालकों का कहना है की मंडी पास 24 घंटो के लिए रहता है। एसडीएम द्धारा जबरदस्ती रोककर उन्हे परेशान किया गया। अगर इस बीच मंडी पास एक्सपायर हो जाता तो इसका भुगतान किसके द्वारा किया जाता। इन सभी बातों के साथ ड्राईवरों ने एसडीएम पर परेशान करने का आरोप लगाया है।