10 दिन बाद बननी थी दुल्हनियां: अपने BF के साथ भाग गई 20 साल की GF, टेंशन में दूल्हा

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शौच करने गई एक 20 साल की युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। बताया गया है कि 10 दिन बाद ही युवती की शादी होनी थी। लेकिन शादी के पहले ही वह अपने प्रियतम के साथ भाग गई है। युवती के पिता ने बेटी के तलाश करने पर सुराग नहीं लगने के बाद बैराड़ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ के रसैरा गांव के रहने बाले युवती के पिता ने बताया कि मेरे 6 बच्चे है। जिनमें 1 लड़का और 2 लड़कियों की शादी कर दी है। अब आने बाली 21 अप्रैल को मेरी बेटी की शादी सम्मेलन से होने बाली थी। लेकिन गुरूवार की सुबह खेत की और शौच करने को गई थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं लोटी। जिसके बाद युवती का कोई सुराग नहीं लगने के बाद युवती के पिता ने बैराड़ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज युवती की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही सुरेन्द्र शाक्य के साथ चल रहा था। परिजनों द्धारा युवती की शादी से बह खुश नहीं थी। क्योंकि वह सुरेंद्र से प्यार करती थी।
बताया गया है कि आज सुबह युवती शौच करने के बहाने घर से निकलकर गई और अपने बॉयफ्रेंड सुरेंद्र के साथ भाग गई है। परिजनों ने भी सुरेन्द्र पर संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस ने गुमइंसान दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कट्रोल रूम सहित सभी थानों पर युवती की जानकारी मिलने पर सूचना देने को लेकर सूचित किया है।