प्रेमी के साथ फरार 2 बच्चों की मां: घर से कपड़े खरीदने की कहकर गई थी, बच्चों सहित हुई फुरर्र

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहा घर से कपड़े खरीदने की कहकर निकली महिला 2 बच्चो को लेकर लापता हो गई है। जहा परिजनों ने महिला व बच्चों को आस-पास तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जहा पुलिस ने परिजनों की सूचना पर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार फरियादी के पति ने थाना पहुँचकर बताया कि 8 अप्रैल को मेरी पत्नी 2 बच्चो को लेकर कपड़े खरीदने बैराड जाने की कहकर निकली हुई थी जो देर शाम तक घर नहीं लौटी। जहा फरियादी पति ने महिला को आस-पास सहित रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन कोई सुराग नही लग सका।
पति ने बताया कि उसकी पत्नि गांव के ही अर्जुन जाटव के साथ जा सकती है। फरियादी की सूचना पर से पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सुराग लगाना शुरू कर दिया।
Advertisement