17 साल की नाबालिग किशोरी आधी रात को घर से बिना बताए लापता

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम बैधारी में घर से बिन बताये एक 17 बर्षीय किशोरी लापता हो गई है जिसे परिजनों ने हर सम्भव प्रयास कर ढूंढा लेकिन कोई सुराग नही लगा। जिसके बाद परिजनों ने पोहरी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने बताया कि बीते 8 अप्रैल को बह खेत पर फसल को पानी देने गया था। जब देर रात 12 बजे वह खेत पर पानी देकर लौटा तो देखा कि उसकी 17 बर्षीय बेटी घर पर नही है।
इसके बाद परिजनों ने अपनी लड़की को तलाश किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद किशोरी के पिता ने सारी घटना पोहरी थाना पुलिस को बताई। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर से 363 का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश कर दी है।
Advertisement