SHIVPURI पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे विजय को दबौचा: 1 लाख 65 हजार की स्मैक के साथ गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही हैै। जहां पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने 16.50 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हवाई पट्टी के पास नोनकल्हू की पुलिया के पास आरोपी विजय कुशवाह पुत्र स्व गनेशा कुशवाह उम्र 51 साल निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी के पास अवैध रूप से स्मैक की तस्करी कर रहा है। जिस पर से पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी से 16.50 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 65 हजार रुपए है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात जितेंद्र माबई,जीत बहादुर सिंह बैश,मोहन सिंह चौहान,प्रदीप शर्मा,अजय शर्मा,विनय कुमार सिंह,सुनील भार्गव,बदन सिंह धाकड़,दिनेश सिंह,प्रशांत जादौन,रणवीर शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही।