सड़क हादसे में 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत: सिंधिया ने सभी दौरे किए रद्द, अंतिम यात्रा में कंधा देने पहुंचे

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते रोज अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में पहुँचे हुए थे व कई कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान उन्हें भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आनंद रघुवंशी जिला मंत्री भाजपा निवासी ग्राम मंगराना ग्राम अन्नपूर्णा कॉलोनी मीनाक्षी हॉस्पिटल गुना, कमलेश यादव पुत्र सरदार सिंह यादव मोहनपुर ग्राम निवासी सीताराम कॉलोनी नेताजी की कोठी के पीछे गुना, मनोज धाकड़ ग्राम उकावदकला धाकड़ समाज अध्यक्ष और अध्यक्ष सरपंच संग एसोसिएशन निवासी उदासी आश्रम के पास गुना के साथ दुर्घटना हो गई।

बताया कि एक गाड़ी ने उन्हें मीनाक्षी अस्पताल के पास रौंद दिया और अस्पताल लेकर ज़ाया जा रहा था। घटना की सूचना प्राप्त होते ही केंद्रीय मंत्री भी कार्यकर्ताओं के साथ संजोग अस्पताल पहुँचे। हालाँकि आनंद रघुवंशी व कमलेश को बचाया नहीं जा सका । खुद केंद्रीय मंत्री कई घंटे अस्पताल में रहे व काफ़ी उदास हो गए। तीनों कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री के बेहद करीबी थे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए।

इसके बाद श्री सिंधिया ने अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि की अर्पित की। इस दौरान सिंधिया ने आनंद रघुवंशी को कंधा दिया है। इस दुर्घटना के बाद मनोज धाकड जी की स्तिथि अब ख़तरे से बाहर है व दुर्घटना करने वाली गाड़ी पुलिस ने क़ब्ज़े में व गाड़ी चालक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *