गुजरात से भागकर SHIVPURI आया नाबालिग प्रेमी जोड़ा: सिटी कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पकड़ा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां गजरात से एक प्रेमी जोड़ा भागकर शिवपुरी आया था। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने नाबालिग प्रेमीजोड़े को शहर के रेलवे स्टेशन से पकड़ कर दस्तयाब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पर दिनांक 10 अप्रैल 2024 को प्रांतिज पुलिस स्टेशन जिला साबरकांठा गुजरात से अपनी नाबालिग प्रेमिका को साथ लेकर आरोपी हेमंत कुमार बसकर निवासी आनंद राणीप बस स्टेशन के पीछे जोकि गुजरात से शिवपुरी भगाकर लाया। जिसे कोतवाली पुलिस की मदद से अपहृता एवं आरोपी को दस्तयाब किया गया तथा दस्तयाबशुदा प्रेमीजोड़े को गुजरात पुलिस को सुपुर्द कर रवाना किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, साकिर अली, सोनिया धाकरे, भानवती उइके, देवेन्द्र रावत, अंजली राजपूत की विशेष भूमिका रही।
