लव जिहाद: रानी की लाश कुएं में मिली,परिजन बोले शाहरूख पीछे पडा था, हत्या कर लाश कुएं में फैंकी,तीन मनचले आशिकों के खिलाफ FIR

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां तीन दिन से लापता एक 23 साल की युवती की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने जब युवती गायब हुई तभी से पडौस में ही रहने बाले शाहरूख खान और उसके दो दोस्तों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने शाहरूख को राउण्डअप भी कर लिया था। परंतु अब युवती की लाश मिलने पर परिजनों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया।
यह हंगामा लगभग डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस बीच जैसे-तैसे युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी नहीं हुए, लेकिन पुलिस फिर भी शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची, यहां भी परिजनों का हंगामा जारी रहा। परिजनों ने देहात थाना के आरक्षक पर मंगलवार शाम मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसर रानी धानुक पुत्री रघुवीर धानुक उम्र 22 साल निवासी सरवती बाई मंदिर के पीछे वार्ड क्रमांक 21 पुरानी शिवपुरी अपने घर से तीन दिन पहले अचानक गायब हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने देहात थाने में गुम इंसान कायम कराया। जहां परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी को पडौस में रहने बाला शाहरूख खान और उसके दो दोस्त लगभग दो साल से परेशान कर रहे थे।
जिसके चलते पुलिस ने इस युवक को राउण्डअप कर लिया। इस मामले में आज उक्त युवती की लाश पास ही स्थित कुएं में तैरती मिली। इस मामले में परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि जब से रानी लापता हुई है तब से वह कई बार इस कुएं में कांटा डालकर देख चुके है। परंतु वहां रानी नहीं मिली। आज रानी की लाश कुएं में मिली है।
परिजनों का आरोप है कि शाहरूख खान और उसके दोस्त तन्नू और फारूक उनकी बेटी को धमकी देते थे। जिसके चलते उनकी बेटी खाना तक नहीं खा पाती थी। रानी हमेशा उनसे कहती थी कि शाहरूख उसे धमकी दे रहा है कि अगर उसके भाई घर से बाहर निकले तो वह उन्हें मार डालेगा। इस मामले में टीआई जीतेन्द्र मावई ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती की लाश का पीएम कराकर पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेंगी।
तीन के खिलाफ आत्महत्या उत्प्ररेण की एफआईआर
इस मामले को लेकर बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के हंगामे के बाद बेकपुट पर आकर पुलिस ने तीनों मनचले आशिक आरोपी शाहरूख खान,उसके साथ तन्नू खान और फारूख खान के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
