पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का VIDEO वायरल: CAR से लाठी निकालकर युवक को पीटते दिख रहे है विधायक जी,​ बोले-विरोधियों की साजिश- VIDEO

शिवपुरी। बीते रोज पिछोर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम लोधी का एक वीडियों शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में विधायक प्रीतम लोधी एक युवक की लाठियों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। हांलाकि स्वतंत्र शिवपुरी इस वायरल वीडियों की पुष्ठि नहीं करता। इस मामले को लेकर विधायक प्रीतम लोधी का कहना है कि यह उनके विरोधियों की साजिश है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है एक काले रंग की स्कॉर्पियो और उसके पीछे एक सफेद रंग की टाटा सफारी कार खड़ी है। काले रंग की स्कॉर्पियो पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की बताई जा रही है। वहीं सफेद रंग की कार हरिभान लोधी की बताई जा रही है। दोनों कार खड़ी हुई हैं। इसी दौरान विधायक प्रीतम लोधी अपनी स्कॉर्पियो से एक डण्डा निकालते हैं और सफारी कार के पास हाथ में अपनी कमीज लिए खड़े युवक को लाठी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मारपीट का वीडियो खेत से देख रहे किसी बच्चे ने बना लिया वह वीडियो बनाने के दौरान कह भी रहा है कि ‘देखो प्रीतम भैया ने एक लड़के को मारा है।’ हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई की वीडियो किस जगह का और कबका है। लेकिन वीडियो कुछ दिन पहले का ही हो सकता है, क्योंकि खेत में कटी हुई सरसों की फसल दिखाई दे रही है और क्षेत्र में कुछ करीब 15 से 20 दिनों के भीतर से सरसों की फसल कटने का सिलसिला शुरू हुआ है।

विधायक बोले- विरोधियों की साजिश
भास्कर ने पिछोर विधायक प्रीतम लोधी से बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो कब का है, यह बिल्कुल भी याद नहीं आ रहा है। चुनाव के वक्त करारखेड़ा में हुए विवाद के दौरान का किसी अपने को समझाते का हो सकता है, लेकिन यह भी उन्हें याद नहीं आ रहा। विधायक ने कहा कि इस वीडियो के साथ उनके विरोधियों ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद चुनावी समय में इस वीडियो को एडिट करवाकर पार्टी व उनकी छवि धूमिल कर नुकसान पहुंचाने के लिए इस वीडियो को विरोधियों ने जारी किया है।

बेटे ने वीडियों वायरल कर कहा था पिता जी कान के कच्चे
बता दें कि दो दिन पहले विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी का भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह अपने पिता को अच्छा लेकिन कान का कच्चा बता रहे थे।

वीडियों यहां देखें

https://www.facebook.com/reel/850971953456153
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *