प्रेम स्वीट्स पर चोरी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने डकैती में पकड़ा, 57 अपराधों में लिप्त है आरोपी

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रेम स्वीट्स से चोरी करने वाले चोरों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों पर से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि आरोपी आदतन अपराधी है और उनके खिलाफ टोटल 57 मामले दर्ज है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने कुख्यात आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि उक्त आरोपियों के कुछ दिन पहले रात्रि में पुलिस को चुनौती देते हुए सहायता केंद्र के पास स्थित प्रेम स्वीट्स पर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाश शातिर और आदतन अपराधी है। जिनपर पूरे देश में 57 से अधिक मामले दर्ज है। इन आरोपियों पर 20 हजार से अधिक का इनाम भी घोषित था।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु आदेशित किया गया था। इसी बीच कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेम स्वीट्स पर चोरों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिए। कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा पुलिस टीम गठित कर कार्यावाही की जा रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि पाम पार्क सुलभ काम्प्लेक्ष के पीछे चार- पांच लोग नोहरी बछौरा क्षेत्र में एवं गोविंद हार्ड वेयर कैपरी लोंस झांसी तिराहा में लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर तत्काल ही टीमें तैयार कर कार्यवाही हेतु भेजी गई, सूचना सही पाई गई एवं मौके पर पांच बदमाश डकैती की योजना बनाते हुये मिले जो अपने पास हथियार भी रखे हुये थे जिन्हे पुलिस की बनाई गई तीन टीमों द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर पकडा। एक आरोपी के पास 315 बोर अधिया मय राउण्ड के मिली, दूसरे आरोपी से लोहे के धारदार छुरी मिली, तीसरे आरोपी पर एक नुकीला चपटा सब्बल व चौथा आरोपी लाठी लिये मिला। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वे सभी डकैती डालने के प्रयोजन से इकट्ठे होकर बैठे थे एवं देर रात्री में डकैती डालने वाले थे, चारों आरोपियों को पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार किया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 400 ,402 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट 25,27, 25 बी आम्स एक्ट का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मिला गया है। पकडे गये आरोपियों में से एक आरोपी कुख्यात बदमाष है जिसके विरूद्ध विभिन्न जिलों में 55 से अधिक चोरियों, डकैती एवं अन्य धाराओं के प्रकरण भी दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की तो उसने कुछ दिन पहले माधव चैक स्थिति प्रेम स्वीट की दुकान में हुई चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गये मसरूका में से 12000 रुपये बरामद कराये। कोतवाली पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये शहर में बड़ी घटना को घटित होने से रोका है डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक रोहित दुबे, दीपक पालिया, सुमित शर्मा, साकिर अली, गजेन्द्र सिंह परिहार, नरेश यादव, रघुवीर पाल, अजीत राजावत, भोला राजावत, भूपेन्द्र यादव,शिवांशु यादव,महेन्द्र, देवेन्द्र रावत विशेष भूमिका रही।

यह है आरोपी
इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है जिसमे सचिन गोहर पुत्र प्रेमसिंह गोहर उम्र 40 साल निवासी नई यस्ती तिकोनिया मुरार ग्वालियर से एक 315 बोर का देशी अधिया जिसमें एक 315 बोर का कारतूस लगा था जप्त किये। दूसरा आरोपी विजय नामदेव पुत्र जगन्नाथ नामदेव उम्र 39 साल निवासी रवि कुशवाह का मकान करोंदी कालोनी शिवपुरी से एक लोहे की धारदार दातर जप्त किया, गोलू जाटव पुत्र पप्पू जाटव उम्र 23 साल निवासी पुरानी छावनी सुंदरवाला मोहल्ला ग्वालियर से एक लोहे की सब्बलिया जप्त की, फारूक खांन पुत्र सुवराती खांन उम्र 35 साल निवासी कमलागंज शिवपुरी एक लकडी की लाठी जप्त की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *