करैरा लूट काण्ड: फौजी की पत्नि से लूट के संदिग्घ आरोपी ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस को सौंपे, पुलिस पूछताछ कर रही है

करैरा। जिले के करैरा में बीती रात्रि हुई लूट की बारदात के बाद आज ग्रामीणों ने दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकडकर जमकर खेर खबर लेकर उन्हें पुलिस को सौंप दिया है। अब दोनों सदिग्ध लूट काण्ड के आरोपी है यह तो पुलिस की पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस दोनों आरोपीयों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार दीपू सिसोदिया अपनी भाभी निम्मीराजा के साथ शिवपुरी से अपने गांव सिलरा वापस लौट रहा था। तभी बेरखेड़ा चौराहे के नीचे काली पहाड़ी पुलिया पर पीछे से तेज रफ्तार पल्सर बाइक आई। उस पर 3 लोग सवार थे। उन्होंने गाड़ी को रोक लिया और कनपटी पर कट्टा लगाकर उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद अन्य दो लुटेरों ने भाभी के बैग में रखी पांच सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमकी, ब्रजबाला, पुतैया, एक बेंदा बेसर, चांदी की पायल और 2 एंड्राइड मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। दीपू ने बताया था बाइक सवार बदमाश काफी देर से पीछा कर रहे थे।
जब गड्ढे वाली रोड़ पर आई तो बाइक धीमी करनी पड़ी थी। तभी बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे बाइक लगाकर कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसकी शिकायत पीड़ित ने करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस के साथ-साथ पीड़ित पक्ष ने भी लुटेरों की तलाश कर रखी थी। तभी आज सुबह गधाई ग्राम के पास दीपू सिसोदिया और उसके सहयोगियों ने दो संदिग्ध बदमाशों को पकड़ करैरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। अब करैरा थाना पुलिस इन आरोपीयों से पूछताछ कर रही है कि आखिर उन्होंने ही इस बारदात को अंजाम दिया है।