2 साल के मासूम ने गलती से गटक ली थिनर, एम्बुलेंस नहीं आई, बाईक पर लेकर आना पडा

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के टामकी गांव से आ रही है। जहां आज एक 2 साल के बच्चे ने गलती से थिनर पी लिया। जिससे मासूम की हालात बिगडने लगी। परिजनों ने इस मामले की सूचना डायल 108 को दी। परंतु एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई और उसके बाद परिजन मासूम को बाईक से ही लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां डॉक्टरों ने मासूम की गंभीर हालात को देखते हुए मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार टामकी गांव के रहने वाले रविंद्र केवट के घर पर दीपावली की तैयारियों को लेकर पुताई का काम चल रहा था। रविन्द्र अपने घर के दरवाजे पर ऑयल पेंट कर रहा था और वह पेंट का काम बंद कर खेत पर चला गया और पत्नी से कह गया कि बाकी बचे दरवाजे पर तुम कर देना।

इसी दौरान रविन्द्र का दो साल का बेटा गौरव वहां आया और उसने थिनर पी लिया। थिनर पीने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई। रविन्द्र के अनुसार उसे वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला, नर्सों ने कहा कि बच्चे को इलाज के लिए शिवपुरी ले जाओ इसकी हालत गंभीर है। लेकिन कोलारस में उसे एम्बूलेंस नहीं मिली तो व बाइक पर ही बच्चे को इलाज के लिए शिवपुरी लेकर आया।

शिवपुरी जिला अस्पताल में उसके इलाज का प्रयास किया गया, लेकिन रविन्द्र का कहना है कि यहां भी डॉक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। ​मेडीकल कॉलेज में मासूम का उपचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *