पुश्तैनी जमीन के रास्ते में दबंगों ने कर दी बाउंड्री: गेहूं कटा पड़ा है दबंग हमें खेत पर नहीं जाने दे रहे,SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां दो भाईयों ने उसकी भूमि पर पूर्वजो के समय से चले आ रहे रास्ते को बाउन्ड्री बनाकर बंद करने व कहने पर गाली गलोच कर मार पीट करने व जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत मंगलवार को एसपी से दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुससार खरई डाबर थाना बैराड के रहने बाले रोशनलाल यादव पुत्र पन्न यादव एवं सूमरान यादव पुत्र राजाराम यादव ने बताया कि उनकी भूमि ग्राम खरई डाबर में स्थित है जिसका सर्वे नं. 340, 339, 338 है। बताया कि उन्होने अपनी भूमि पर जाने हेतू सर्वे नं. 321, 341 के बीच में रास्ता बना हुआ है जिस पर से निकलकर पूर्वजों के समय से खेती करते चले आ रहे थे किन्तु वर्तमान में आरोपी मेघ सिंह व उदयभान ने उक्त रास्ते पर कच्ची बोल्डरों की बाउन्ड्री बनाकर रास्ता को बंद कर दिया है जिस कारण हम अपनी भूमि पर खेती करने हेतु नहीं जा पा रहा है।
बताया कि यदि खेत पर कृषि कार्य नहीं कर पाया तो हम व हमारा परिवार भूखा मर जाएगा। इस सबंध में हमने पूर्व में आवेदन कलेक्टर को दे चुका हूं आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है उक्त लोगों के द्वारा मेरे को खेत पर नहीं जाने दिया जा रहा है और खेत पर मेरा गेहूं कटा रखा हुआ है अगर मे खेत पर नही गया तो मेरा गेहूं खराब हो जाने की संभावना है। युवक ने एसपी से अपनी भूमी के रास्ते को खुलवाने की मांग की है।