नवरात्रि को लेकर शहर में जाम के हालात से निपटने यह रहेगा यातायात का रूट प्लान,जाम से मिलेगी निजात

शिवपुरी। आज से पूरे देश में नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है। हर घर में मां की आराधना में लोग जुट गए है। शिवपुरी में सबसे प्रमुख स्थानों पर मां के मंदिर होने के चलते जाम के हालात निर्मित हो जाते थे। इसे लेकर यातायात पुलिस ने अब शहर के आम नागरिकों के लिए नया रूट प्लान किया है। जिसे भक्तों को परेशानी का सामना न करना पडे।
शहर में सबसे ज्यादा भीड मां राज राजेश्वरी मंदिर और कैला माता मंदिर पर होती है। यह दोनों मंदिर पास पास में होने से इन रोड पर नवरात्रि में भीड होती है। इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस मार्ग पर सुबह 11 बजे तक और शाम 6 बजे से देर रात तक पैदल आवागमन तो रहेगा, इस रूट पर बाइक सवार भी आवागमन कर सकेंगे लेकिन भारी वाहनों के साथ-साथ कार चालक और ऑटो चालकों को यहां से निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात प्रभारी ने बताया है कि इस रूट पर जिला चिकित्सालय और कलेक्ट्रेट के होने के चलते सबसे ज्यादा लोड रहता है। साथ ही इसी रूट पर बस स्टेण्ड का रास्ता है। जिसके चलते जिसके चलते पब्लिक को सुगम रास्ता उपलब्ध कराने के लिए ठंडी सडक का रास्ता चालू रहेगा। इसी रास्ते से लोग आ और जा सकते है।
स्कूल बसे इसी रूट से जाएगी, अन्य वाहन नहीं निकल सकेगे
ठंडी सड़क से दोनों तरफ आने-जाने के रास्ते खुले रहेंगे, क्योंकि इस मार्ग पर सड़क भी बन गई है, और दोपहिया वाहनों के साथ-साथ ऑटो, कार चालक भी यहां से निकल सकते हैं, लेकिन राजेश्वरी रोड से कार चालक और ऑटो चालक के साथ निकालना प्रतिबंधित रहेगा। स्कूल बसों में बच्चे सवार रहते हैं, इस वजह से उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा। इस मार्ग से स्कूल बसें आ जा सकेंगी।