मालिक की बाइक और 50 हजार लेकर फरार अखिलेश जाटव किसी को दिखाई दे तो पुलिस को करें सूचित

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के माता का बीलबरा से आ रही है।जहां एक युवक के खेत पर रह रहा नौकर आज मालिक की डीलक्स बाइक और ₹50000 लेकर फरार हो गया ।इस मामले की शिकायत पीड़ित मालिक ने बैराड़ थाने में की जहां पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नरेश रावत निवासी बीलवरा का गांव में ही फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस पर अखिलेश जाटव उर्फ उल्लू उम्र 17 साल निवासी भटनावर रहता था । बीते रोज आरोपी फार्म हाउस से ₹50000 नगद और डीलक्स बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएस 49 86 लेकर फरार हो गया एक मामले की शिकायत पीड़ित ने बैराड़ थाने में की बैराड़ थाना पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
Advertisement