BREAKING NEWS : सेना के जवान की पत्नी और छोटे भाई के साथ कट्टे की नोंक पर लूट, पल्सर गाड़ी से आए आरोपी

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा तिराहे से आ रही है जहाँ बीती रात्रि तीन पल्सर बाईक सवार लोगो ने सेना के जवान की पत्नी और छोटे भाई के साथ लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने करैरा थाने में की जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी दीपू सिसौदिया पुत्र माखन सिंह सिसौदिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिलरा रात करीबन 7.30 बजे के लगभग अपनी मोटर साइकिल से अपनी भाभी निम्मी राजा को शिवपुरी से लेकर अपने गांव सिलरा जा रहा था। तभी बेरखेडा तिराहे के नीचे काली पहाडिया पुलिया पर पहुंचा तो उसकी मोटर साइकिल के पीछे से आकर ब्लेक कलर की पल्सर से आए तीन बदमाशों ने उसकी गाड़ी के सामने आकर अपनी गाड़ी लगा दी। उनमें से एक व्यक्ति उतरा दीपू में थप्पड़ मारते हुए कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया।
उसके बाद आरोपीयों ने महिला से चार लाख के जेवर व मोबाइल लेकर फरार हो गए। बताया गया है कि निम्मी राजा के पति सेना में जवान है। इस मामले में थाना प्रभारी सतीश चौहान का कहना है कि वह मामले की बारीकी से जांच कर रहे है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।