मामा के यहां आई 15 बर्षीय किशोरी ग़ायब, अपहरण का मामला दर्ज

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाने के गागोनी गांव से आ रही है जहां अपने मामा के आई एक 15 वर्षीय किशोरी अचानक गायब हो गई। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना इंदार में की जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजू 25 पुत्र प्रभुलाल जाटव निवासी गागोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बड़ी बहन अनीता जाटव निवासी शंकर कॉलोनी अशोकनगर के संग भांजी काजल अहिरवार आई थी। बहन अनीता पंद्रह दिन बाद अशोकनगर चली गई और भानजी गागोनी रह गई। 18 अक्टूबर की रात कमरे में सो रही काजल अचानक गायब हो गई।
Advertisement