ऑपरेशन मुस्कान: 1 महीने पहले अपह्त नाबालिग किशोरी को पुलिस ने घाटीगांव से किया ​दस्तयाव-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक नाबालिग के अपहरण के मामले की शिकायत बीते 27 दिन पहले उसके परिजनों ने दर्ज करायी थी। पुलिस ने मामला दर्ज किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। ​मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता नाबालिग किशोरी को दस्तयाब ​कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रामप्यारी आदिवासी पत्नि स्व. शिवचरण आदिवासी उम्र 55 साल निवासी ग्राम चिटोरी खुर्द ने थाना सतनवाडा में बीते 9 मार्च को नावालिग पुत्री की अपहृत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर से पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

इसके बाद सतनवाडा थाना प्रभारी राज कुमार सिहं चाहर द्वारा टीम बनाई गयी एवं अपहृत बालिका की तलाश पतारशी के भरसक प्रयास किये गये और ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता बालिका को बीते रोज शुक्रवार को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि राज कुमार सिंह चाहर, सउनि सतेन्द्र सिहं भदौरिया, नीरज सिहं सेगंर, उदय सिहं तोमर का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *