SHIVPURI में उधार न देने का गजब नोटिस: जब तक राहुल गांधी भारत का PM नहीं बन जाता तब तक उधार बंद है, शोशल मीडिया पर वायरल

शिवपुरी। शिवपुरी में उधार न देने का अलग ही आईडिया एक दुकानदार ने निकाला है।
आज नगद कल उधार, उधारी से क्षमा जैसे स्लोगन अब पुराने हो चुके हैं। शोसल मीडिया के इस दौर में मार्केटिंग और फेमस होने के लिए लोग अलग अलग तरह के तरीके अपनाते हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक मोबाइल शोरूम में टंगा नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें शोरूम ऑनर ने उधार न देने का अजीब सा तरीका खोज निकाला है। जहां उन्होंने शो रूम में लिखकर टांग दिया। जिसमें लिखा है कि “राहुल गांधी के PM बनने तक उधार बंद है।
बता दें कि ये मामला शिवपुरी शहर के बंधन बैंक के पास पर स्थित शो रूम का संचालन करने वाले केवल सोनी के शो रूम का है। केवल सोनी ने बताया नि देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक जिसे देखकर उन्होंने उधारी से बचने के लिए अपने शो रूम में “जब तक राहुल गांधी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बन जाता तब तक उधार बंद है।” का नोट लिखकर टांग दिया। ये नोट अब सोशल मीडिया पर जमकर व है।