गोंद तोड़ने पेड़ पर चढ़ गई भगवती: पैर फिसलने से हुई जख्मी-POHARI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला पेड़ से गोंद तोड़ते वक्त घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए पोहरी अस्पताल में लाया गया। जिसे पोहरी से शिवपुरी रैफर कर दिया है। जहां महिला का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार भगवती आदिवासी निवासी मढखेड़ा थाना पोहरी जंगल में गोंद तोड़ने गई हुई थी। इसी दौरान गोंद तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गई। पेड़ पर से पैर फिसलने की बजह से भगवती नीेचे गिर गई। जिससे वह जख्मी हो गई।

जख्मी भगवती को पोहरी अस्पताल से जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *