अवैध शराब की तस्करी कर रही छाया को पुलिस ने किया गिरफ्तार-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने मुखविर की सूचना पर से अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5 लीटर से शराब के साथ महिला को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत ​कार्यवाही कर उसे न्यायालय में किए जाने की कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाने पर पदस्थ अरूण जादौन को मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि एक महिला शराब की तस्करी कर रही है। सूचना पर से पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो छाया पत्नि जौरा बंजारा उम्र 33 साल निवासी खैरपुरा को 5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद महिला के बिरूद्ध आवकारी एक्ट की धारा 34 2 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *