SEXUAL VIDEO की दम पर युवक के साथ ब्लैकमेलिंग: WHATSAPP पर आया था नग्न युवती का वीडियो CALL

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक के साथ अश्लील वीडियो की दम पर ब्लैकमैल करने का मामला सामने आया है। पीडित को व्हाटसप कॉल के जरिए सेक्सुअल कंटेट दिखाकर उसकी रिकोर्डिंग कर उसे ब्लैकमैल किया जा रहा था। इसके बाद पीडित आरोपियो के झांसे में न आने के बाद बह शिवपुरी आकर वीडियो की दम पर रूपए की मांग कर ब्लैकमेेल करने लगे। पीडित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने मे दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार अमित कुशवाह उम्र 28 साल निवासी कमलागंज ने बताया कि करीब3 महीने पहले वाट्सअप पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया था। काल उठाया तो उसमें एक अश्लील वीडियो दिखने लगा जिस मैंने चार से पांच सेकंड देखा और कॉल काट दी। इसके बाद एक अज्ञात नंबर से एक रिकॉर्डिंग वीडियो आया जिसमें मैं और अज्ञात लड़की नगन अवस्था में दिख रहे थे। इसके कुछ दिन बाद मेरे पास फोन आया कि भोपाल में उक्त वीडियो कॉल वाली लड़की के द्वारा तुम्हारी शिकायत की गई है। इसके बाद जब युवक ने उक्त युवती और लोगो पर कार्यवाही की चेतावनी दी तो फोन आना बंद हो गए।
इसके बाद बीते 2 अप्रैल को सुबह 9 बजे जब अमित पोहरी बस स्टैंड से अपने घर कमलागंज जा रहा था तो 2अज्ञात लड़के मिले और कहने लगे कि तुम्हारा वीडियो हमारे पास है। 50 हजार रुपये दे दो नहीं तो वीडियो प्रसारित कर देंगे जिससे तुम्हारी बदनामी होगी और तुम घर के न घाट के, कहीं के नहीं रहोगे। इसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाना पहुंचकर दर्ज करायी है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।