बादशाह ने अपनी रानी को मायके जाने से रोका: रानी ने जहर खाकर किया सुसाईड-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां जौराई गांव में मायके जाने को लेकर हुए पति-पत्नी के विवाद में 29 वर्षीय पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। बता दें कि घटना के बाद पति अपनी पत्नी को जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचा था। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे की बादशाह जाटव ने बताया कि आज उसकी पत्नी रानी उम्र 29 साल अपने मायके जाने की जिद कर रही थी। उसने डांट कर उसे मायके जाने से रोक दिया था। इसी बात से नाराज होकर रानी ने घर मे रखी इल्ली मारने की दवा को पी लिया था।
इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने रानी को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतिका के 3 बच्चे हैं।