खाना खाकर लौट रहे ट्रक ड्राईवर को अज्ञात बाहन ने कुचलकर मार डाला-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लुकवासा चौकी क्षेत्र के देहरदा-ईसागढ मार्ग पर गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कोलारस पोस्टमॉर्टम के भेज अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना का रहने वाला 45 वर्षीय सुरेश कोली पुत्र हरिराम कोली ट्रक ड्राइवर है। गुरुवार की रात वह अपने ट्रक को देहरदा-ईसागढ मार्ग पर स्थित भूसा फैक्ट्री पर खड़ा कर खाना खाने पैदल देहरदा चौराहा गया हुआ था। खाना खाकर वापस लौटते वक्त सुरेश कोली में किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।
जिससे सुरेश कोली की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दी। आज शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
Advertisement