बेटी की शादी के लिए दिन-रात मजदूरी की है: ठेकेदार मजदूरी के रूपए नहीं दे रहा, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालस से आ रही है। जहां एक मजदूर ने अपने साथियों के साथ एक ठेकेदार मजदूरी के रूपए नहीं देने का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि हमने नरवर के सीएम राईज स्कूल में काम किया था। जिसका बकाया पैसा ठेकेदार से देने से मना कर रहा है। बुधवार को पीड़ित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार रवि जाटव पुत्र कल्याण जाटव निवासी ग्राम रामपुरा थान कोलारस ने बताया कि बीते 2023 में मुझे सीएम राईज स्कूल में काम मिला था। ठेकेदार संतोष के भांजे द्धारा नरवर के सीएम राईज स्कूल में हमने 25 हाजर बर्गफीट का काम किया है। काम करने की दर भी तय करने के बाद हमने काम लिया। जिसकी सारी लिखापढ़ी हमारे पास मौजूद है।

हमारी मजदूरी कार्य के कुल रूपये साढ़े 3 लाख रुपये हो रहे हैं। जिसमें ठेकेदार संतोष और उसका भांजा अजय ने समय समय पर 2 लाख 20 हजार रुपये दे दिये। बाकी 1 लाख 20 हजार रूपये ठेकेदार व उसके भांजे से लेने हैं, लेकिन वह देने को तैयार नहीं है। लेकिन अभी कुछ समय पहले मेरी दादी खत्म हो गई थी इसी कारण में कुछ समय तक काम पर नहीं गया, लेकिन अब ठेकेदार हमारे पैसे देने से मना कर रहा हैं। और बोल रहा हैं तुम्हें जहां जाना हैं वहां चले जाओ मेरे पास कोई पैसे नहीं हैं।

पीड़ित ने बताया कि मैं काफी परेशान हूं, क्योंकि मेरी बेटी की भी शादी है उसके लिये मैंने सोचा था कि दिन रात मेहनत करके मैं उसकी शादी कर दूंगा,लेकिन अब वह पैसे देने को तैयार नहीं हैं अब मैं शादी अपनी बेटी की शादी कैसे करूंगा और इन मजदूरों को पैसे कैसे दूंगा। मजदूर युवक ने बुधवार को एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *