गाय को बचाने के फेर में लगाए ट्रक के ब्रेक: पीछे से दूसरा ट्रक आगे बाले मेें घुस गया, शीशा तोड़कर ​हेल्पर निकाला बाहर

शिवपुरी। खबर पड़ौरा चोराहे से आ रही है। जहां आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार आयशर कंटेनर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा इस हादसे में आयशर ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार आयशर ट्रक के ड्राइवर चेतन प्रकाश ने बताया कि वह अपने हेल्पर गुरमीत यादव के साथ ट्रक लेकर अपने गांव से शाबदा जा रहा था। इसी दौरान फोरलेन हाईवे पर पडौरा गांव के पास आगे चल रहे ट्रक के आगे गाय आने से ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।

जिससे उसका ट्रक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा भिड़ा, इस हादसे में ड्राइवर चेतन प्रकाश और हेल्पर गुरमीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *