स्मैक की तस्करी कर रहे मनीष को 15 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार: 1 आरोपी रोहित फरार

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने आज अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने स्मैक तस्कर के कब्जे 15.71 ग्राम स्मैक जब्त कर आरोपी के खिलाफ एन डीपीएस एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति अलग-अलग बाइक से दो बत्ती गौरीकुण्ड होते हुए झासी तरफ स्मैक लेकर जा रहे है मुखबिर सूचना पर से शमसान घाट की पुलिया पर चैकिंग लगाई गई चैंकिग के दोरान दोनो बाइक चालको को रोकने का प्रयास किया गया जिसमे से एक प्लेटीना बाइक चालक मौके से फरार हो गया एवं आरोपी मनीष उर्फ टिंकल पुत्र मांगीलाल शर्मा उम्र 30 साल निवासी रुकासाना वैगम का मकान फक्कड कॉलोनी शिवपुरी के कब्जे से 15.71 ग्राम स्मैक पाउडर एवं लाल काले रंग की बाइक क्रमांक MP33NA3093 को जप्त किया गया है।
इसके साथ ही एक और आरोपी रोहित चौहान निवासी काली माता मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी का मौके पर अपने प्लेटिना बाइक एमपी 33 एमजेड 3168 को छोडकर भाग गया जिसकी बाईक के सीट के नीचे से आरोपी मनीष की निशादेही पर स्मैक तोलने वाला कांटा ट्रान्सपेरेन्ट पन्नी और सिल्वर पैपर जप्त की गई।