315 बोर देशी कट्टा और जिंदा राउंड के साथ शातिर बदमाश शान खान गिरफ्तार: 26 केस दर्ज है शाईन पर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक शातिर आरोपी को अबैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर देशी कट्टा सहित एक लोडेड जिन्दा राउण्ड बरामद कर शातिर बदमाश आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थान पुलिस ने भैरौ बाबा मंदिर के पास राजपुरा रोड पुरानी शिवपुरी से पूर्व से अपराधों में संलिप्त सातिर बदमाश आरोपी शान उर्फ शाईन पुत्र स्व. राजू मोहम्मद खान उम्र 25 साल निवासी छोटा लुहारपुरा दारूगर मोहल्ला पुरानी को गिरफ्तार किया है। आरापी के कब्जे से एक 315 बोर देशी कट्टा मय एक लोडेड राउण्ड के अबैध रूप से रखे जाने पर जप्त किया है।

इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को जेल भेजा गया। कार्यवाही में जितेन्द्र सिंह थाना प्रभारी देहात, उनि जेबी सिह बैस, धर्मेन्द्र सिंह सेगर, देवेन्द्र सेन, केशव राजावत, अजय शर्मा, शरद यादव, बदन सिंह, देवेन्द्र सिंह, दिलशाद थाना देहात की मुख्य भूमिका रही है।