फ्रिज फायनेंस नहीं कराया फिर भी किस्त भरने का दबाब बना रहें है कर्मचारी: SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसने अपने लिए फ्रिज फाइनेंस कराया ही नहीं है इसके बावजूद फाइनेंस कर्मचारी उस पर पैसा जमा करने का दवाब बना रहे है और पैसा न देने पर उसे धमकी मिल रही है।
जानकारी के अनुसार बाबू क्वाटर रोड़ संजय कालोनी की रहने बाली महिला सोमवती शाक्य पत्नी श्रीपाल शाक्य ने बताया आज से करीब सात से आठ माह पहले वह सोनचिरैया होटल के पास एक दुकान पर फ्रिज फाइनेंस कराने पहुंची थी। जहां दुकानदार ने मेरे दस्तावेज की कॉपी ले ली थी। उसके अगले दिन मुझसे कुछ कागजों पर साइन कराने के बाद सिविल खराब होने की बता कर फ्रिज फाइनेंस होने से मना कर दिया था। इसके बाद में अपने घर आ गई थी।
महिला ने बताया कि लेकिन इसके कुछ माह बाद उसके पास फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों के क़िस्त भरने के लिए फोन आने लगे। जब उसने जानना चाहा तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि उसके दस्तावेजों से फ्रिज सहित अन्य सामान फाइनेंस हुआ है। इसकी शिकायत जनवरी 2024 में फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी। उस वक्त थाने में उक्त दुकानदार के सामने बात हुई थी।
उससे कहा गया था कि उससे अब पैसों की मांग नहीं की जायेगी। इसके बावजूद अब 11 हजार रूपये भरने का दवाब फाइनेंस कम्पनी बाले फिर से बना रहे हैं। फाइनेंस कंपनी वालों का कहना है कि अगर पैसे नहीं भरे तो उसे जेल भेज देंगे। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंची हूँ।
इस मामले में फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान का कहना है कि पूर्व में शिकायत आई थी। उस वक्त दोनों लोगों ने राजीनामा कर लिया था। अब फिर से शिकायत दर्ज एसपी ऑफिस कराई गई है। दोनों पक्षों को फिर से बुलाया गया है। इसके बाद कार्यवाही की जायेगी।