अंगूर से भरा ट्रक पलटा: केबिन में दबे रह गए ड्राइवर-हेल्पर, पुलिस ने JCB से निकाला बाहर

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लुकवासा चौकी क्षेत्र के देहरदा-ईसागढ़ रोड पर स्थित टोल टैक्स के पास एक अंगूर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। ट्रक पलटने के बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर ट्रक के केबिन में दब कर रह गए, जिन्हें जेसीबी की मदद से पुलिस और मौजूद लोगों ने निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे के बीच देहरदा चौराहे फोरलेन हाईवे की ओर से एक अंगूर से भरा ट्रक खनियाधाना की ओर जा रहा था। इसी दौरान देहरदा-ईसागढ़ रोड पर स्थित टोल टैक्स के पास ट्रक अनियंत्रित सड़क ने नीचे उतरकर पलट गया। इस घटना में ट्रक के सभी पहिए ऊपर हो गए थे। वहीं, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ट्रक के केबिन में दब और फंस गए।
इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर और हेल्पर को जेसीबी की मदद निकलवाया और उन्हें उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया गया है कि ट्रक का मालिक और ट्रक ड्राइवर और हेल्पर खनियाधाना के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।